बहुत खतरनाक हैं मध्य प्रदेश के ये 5 जिले, मिले कोरोना के 900 नए मामले, 12 लोगों की हुई मौत

img

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में कोरोना के 900 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख एक हजार 358 और मृतकों की संख्या 1913 हो गई है। हालांकि, राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। यहां अब तक 76,952 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 22 हजार के करीब हैं। यहां कोरोना का रिकवरी रेट 75 फीसदी है।

Corona in india

इंदौर की प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात जारी 3476 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 408 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि यहां कोरोना से सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,125 और मृतकों की संख्या 492 हो गई है।

उज्जैन में 52 नये केस

वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में शनिवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 307 नये मरीज मिले हैं और पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सागर में 76, दमोह में 57 और उज्जैन में 52 नये मामले सामने आए हैं।

इन 900 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,01,358 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 19,125, भोपाल 14,656, ग्वालियर, 8720, जबलपुर 7151, मुरैना 2379, उज्जैन 2507, खरगौन 2762, बड़वानी 1586, नीमच 1688, सागर 1906, शिवपुरी 1822, खंडवा 1267, रतलाम 1661, मंदसौर 1304, धार 1706, विदिशा 1388।

राजगढ़ 1113, देवास 1079, भिण्ड 770, रीवा 1354, बुरहानपुर 662, रायसेन 1046, सीहोर 1260, छतरपुर 972, दमोह 1314, नरसिंहपुर 1615, होशंगाबाद 1087, बैतूल 1374, दतिया 1057, शाजापुर 756, टीकमगढ़ 622, श्योपुर 721, कटनी 882, सतना 1065, छिंदवाड़ा 859, झाबुआ 1103, अलीराजपुर 894, सिंगरौली 585, हरदा 704, सीधी 593, शहडोल 1242, बालाघाट 667, पन्ना 481, गुना 571, आगरमालवा 327, अशोकनगर, 366, सिवनी 533, अनूपपुर 664, निवाड़ी 276, उमरिया 338, डिंडौरी 342 और मंडला 446 मरीज शामिल हैं।

मरने वालों की संख्या 1913 हुई

वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई 12 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1913 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 492, भोपाल 354, उज्जैन 83, बुरहानपुर 25, खंडवा 28, जबलपुर 120, खरगौन 35, ग्वालियर 100, धार 23, मंदसौर 14, नीमच 29, सागर 79, देवास 19, रायसेन 19, होशंगाबाद 24, सतना 23, आगरमालवा 06, झाबुआ 11, अशोकनगर 12, शाजापुर 08।

दतिया 12, छिंदवाड़ा 16, सीहोर 24, उमरिया 05, रतलाम 31, बड़वानी 16. मुरैना 20, राजगढ़ 18, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 19, रीवा 20, गुना 12, हरदा 14, कटनी 11, सीधी 02, शिवपुरी 15, अलीराजपुर 10, भिंड 05, बैतूल 32, नरसिंहपुर 08, सिवनी 07, सिंगरौली 08, छतरपुर 22, विदिशा 27, दमोह 22, बालाघाट 03, अनूपपुर 06, शहडोल 12, निवाड़ी 01,मंडला 05 और पन्ना का एक व्यक्ति शामिल है।

 

Related News