_914279812.png)
Up Kiran, Digital Desk: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरपुर थाना पुलिस ने नेपाल सरहद के समीप सैनिक रोड स्थित कड़ियां पुल पर एक जबरदस्त कार्रवाई कर 99 किलो गांजा जब्त किया है और आठ तस्करों को अरेस्ट किया है।
कैसे हुआ खुलासा
यह कार्रवाई पूरी तरह गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। हरपुर थाना पुलिस ने रणनीतिक तरीके से कड़ियां पुल पर घेराबंदी की और नेपाल से आ रहे कुछ संदिग्धों को पकड़ा। उनके पास मौजूद पिठ्ठू बैग्स की जब तलाशी ली गई, तो गांजा की भारी खेप बरामद हुई।
बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹40 लाख बताई जा रही है। यह खेप नेपाल से लाई जा रही थी और इसे बिहार के अलग-अलग जिलों के रास्ते देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाया जाना था।
कौन है इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड
इस गिरोह का मास्टरमाइंड है – नौशाद आलम जो आदापुर थाना क्षेत्र के आदापुर गांव का निवासी है। एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार नौशाद के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित है।
--Advertisement--