img

नैनीताल में आज सवेरे खतरनाक आग लग गई। व्यवसायिक और रिहायशी क्षेत्र में लगी इस आग से बहुत खतरा पैदा हो गया था। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ।

आज सवेरे खड़ी बाजार की दो दुकानों में आग लगने की घटना का पता चला. इसकी जानकारी दमकल केंद्र के कंट्रोल रूम को तड़के लगभग 3.50 बजे दी गई। इस पर दमकल केंद्र से दमकल कर्मी तुरंत दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की सहायता से निरंतर पानी पंप किया और वहां मिले अग्निशमन यंत्रों ने करीब 1 घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया।

इस घटना से केक हाउस और माही कम्युनिकेशन नाम की दुकानों और पास में स्थित शंकर ऑप्टिकल और चूड़ी की दुकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है. हाल ही में इस इलाके में सौंदर्यीकरण के कार्य भी हुए हैं। आग से इन कामों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि जनहानि नहीं हुई, मगर अगर वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया गया और दमकलकर्मियों के प्रयास में कोई कमी रही तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस सघन इमारत में जान-माल का भारी नुकसान होता।

--Advertisement--