img

Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली में MCD उपचुनाव का बिगुल बजते ही सियासी पारा चढ़ गया है। शनिवार को आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा जब पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता ने भाजपा की सदस्यता ले ली। दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भव्य समारोह हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने खुद राजेश गुप्ता को पार्टी का पटका पहनाया। इस मौके पर विधायक राजकुमार भाटिया और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद रहे।

राजेश गुप्ता ने भावुक अंदाज में बताया कि जब AAP बनी थी तब बहुत से ईमानदार लोग नई उम्मीद लेकर केजरीवाल के साथ आए थे। लेकिन अब एक-एक करके सब साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से आज मैं भी उस लिस्ट में शामिल हो गया। केजरीवाल ने सबको धोखा दिया। कार्यकर्ताओं को सिर्फ इस्तेमाल कर फेंक दिया जाता है।”

गुप्ता ने अशोक विहार वार्ड का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना था कि वहां जिस शख्स को आप ने टिकट दिया है उसे खुद पार्टी ने पहले नोटिस दिया था। बोले, “तीन C (केजरीवाल, करप्शन, क्राइम) की बात करने वाली पार्टी ने तीनों को ही गले लगा लिया। जिस मंत्री को हटाया गया और CBI ने रिकॉर्डिंग भेजी थी उसी को फिर से पार्टी में लाया गया। मेरी सालों की मेहनत और ईमानदारी का यही इनाम मिला कि जब मैं नाराज हुआ तो पार्टी अध्यक्ष मुझसे बात तक नहीं करना चाहते।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राजेश गुप्ता जैसे जागरूक विधायक की कद्र केजरीवाल ने नहीं की। आज केजरीवाल दिल्ली से गायब हैं। 12 साल तक दिल्ली को लूटा और अब पंजाब में डेरा डालकर बैठ गए। जिस तरह औरंगजेब लूटकर भागा था वैसे ही केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने किया।”