img

Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली के दक्षिणपुरी (वार्ड 164) में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार राम स्वरूप कनौजिया ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रोहिणी राज और कांग्रेस के विक्रम को हराकर अपनी पार्टी को बड़ी सफलता दिलाई। इस चुनाव में कुल 51 उम्मीदवारों ने अपनी किस्‍मत आजमाई, जिनमें 26 महिलाएं भी शामिल थीं। मतदान 30 नवंबर को हुआ था।

दक्षिणपुरी उपचुनाव में छाया त्रिकोणीय मुकाबला

दक्षिणपुरी, जिसे अब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है, उपचुनाव के इस दौर में सबसे अधिक चर्चा में रहा। जहां भाजपा ने रोहिणी राज को मैदान में उतारा, वहीं आम आदमी पार्टी ने रामस्वरूप कनौजिया को उम्मीदवार बनाकर अपनी ऐतिहासिक सीट को बचाने की कोशिश की। कांग्रेस ने विक्रम को टिकट दिया।

किसकी कितनी ताकत?

बात करें दक्षिणपुरी उपचुनाव की, तो यह पूरा चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय था। भाजपा ने जमीनी स्तर पर प्रचार और मतदाताओं से संवाद साधने के लिए पूरी ताकत झोंकी, वहीं आम आदमी पार्टी ने रामस्वरूप कनौजिया के नेतृत्व में अपने वोटबैंक को मजबूत करने की रणनीति अपनाई। वहीं, कांग्रेस के विक्रम ने भी अपनी उम्मीदों को बनाए रखा। लेकिन चुनावी नतीजों ने साबित कर दिया कि आम आदमी पार्टी की पकड़ इस क्षेत्र में मजबूत है।