श्रीगंगानगर जनपद के पदमपुर थाना इलाके के चूनावढ़ गांव के नजदीक एक खौफनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां आज एक रोडवेज बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर दम तोड़ दिया और दो लोग घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं और एक मर्द शामिल हैं।
तीनों मृतकों की लाश चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल की शवगृह में रखवाए गए हैं. मौके पर पहुंची चूनावढ़ थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात दुरूस्त करवाया।
खबर के मुताबिक, कार सवार पांचों लोग पंजाब के मोगा से अपने जानने वालों से मिलने के लिए पदमपुर आए थे। इसी दौरान रोडवेज बस से उनकी भिड़ंत हो गई। इससे 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। चूनावढ़ हॉस्पिटल में एडमिट दो कार सवार लोगों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। पुलिस ने घायलों को चूनावढ़ के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं शवों को शवगृह में रखवा दिया गया। बस की 5 सवारियों को चोटें आईं, वहीं बस का चालक मौके से फरार हो गया।
जान गंवाने वालों में पंजाब का सूरजवीर पुत्र गुरविंद्रपाल, मनदीप कौर पत्नी बलजीतसिंह और कुलदीप कौर पत्नी गुरविंद्र का नाम शुमार है।
--Advertisement--