Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता ने गारमेंट्स इंडस्ट्री को प्रभावित किया है, जिसके चलते फैक्टरियों में ताले लगे हैं। इससे भारत को बड़ा फायदा हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर कपड़े निर्यात होते हैं और अगर ये सिलसिला जारी रहा, तो भारत के पास यह बाजार लौट सकता है।
हालांकि, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार दिन रात निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है, मगर श्रमिकों की मांगें और प्रदर्शनों के चलते हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बता दें कि फैक्ट्री में ताले ऐसे वक्त में पड़े हैं, जब नई अंतरिम सरकार इन्वेस्टर्स को बार-बार भरोसा दे रही है. उन्हें सहायता करने की कोशिश कर रही है, फिर भी लोग सरकार की सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. बांग्लादेश में तीन हजार से अधिक गारमेंट्स कारखाने हैं, जो प्रति वर्ष करीबन पचास अरब डॉलर का निर्यात करती हैं। बांग्लादेश, चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गारमेंट निर्यातक है। मगर जब से बांग्लादेश में स्टूडेंट्स का विरोध आंदोलन हुआ है, सभी फैक्टरियों में ताले पड़े हुए हैं। जिसका फायदा अब भारत को हो सकता है।
--Advertisement--