_1764620453.png)
Up Kiran, Digital Desk: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की कार्रवाई तेज़ हो गई है। सरकार ने 25 अप्रैल को पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का सख्त नोटिस जारी किया था, जिसकी डेडलाइन समाप्त हो चुकी है। इस बीच बड़ा सवाल यही था- अब तक कितने पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं? और क्या कोई प्रमुख या राजनयिक चेहरा भी इनमें शामिल है?
अब तक मिली रिपोर्टों के अनुसार 537 पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान लौट चुके हैं, जिनमें नौ वरिष्ठ राजनयिक और अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं 850 भारतीय नागरिक अलग अलग कारणों से पाकिस्तान में रह रहे थे। वो भी वापस भारत लौट चुके हैं।
क्या था सरकार का आदेश
25 अप्रैल को भारत सरकार ने एक गंभीर नोटिस जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया था कि राजनयिक, लॉन्ग टर्म वीजा और आधिकारिक यात्रा वीजा को छोड़कर सभी अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा। 27 अप्रैल को सभी शॉर्ट टर्म वीज़ा रद्द कर दिए गए थे। यह निर्णय पहलगाम आतंकी हमले में 26 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत के बाद लिया गया, जिसने भारत को झकझोर कर रख दिया।
अटारी बॉर्डर बना वापसी का मुख्य रास्ता
अटारी-वाघा बॉर्डर इन दिनों सबसे सक्रिय पारगमन केंद्र बन गया है। 25 अप्रैल को 191 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी बॉर्डर पार किया। 27 अप्रैल को सबसे ज्यादा वापसी दर्ज की गई। कुछ पाकिस्तानी नागरिक हवाई मार्ग से भी अपने वतन लौटे, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी उड़ानें बंद होने के कारण, उन्हें तीसरे देश के जरिए जाना पड़ा।
नामचीन चेहरे भी लौटे
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई है कि नौ वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक भारत छोड़ चुके हैं। इनमें दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के अधिकारी, कुछ राजनयिक मिशनों में नियुक्त लोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों से जुड़े एजेंट भी शामिल हैं।
--Advertisement--