Up Kiran, Digital Desk: एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस कंपनी के विमानों में लगातार किसी न किसी तरह की समस्या आ रही है। इसी बीच, दिल्ली से रायपुर पहुँचे एयर इंडिया के एक विमान के दरवाजे समय से पहले नहीं खुले। इस वजह से यात्री एक घंटे तक विमान में फंसे रहे।
रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर हुई घटना
दरअसल, एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2797 रविवार रात 8.15 बजे दिल्ली से 160 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी और रात 10.05 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरी। हालाँकि, हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भी विमान का दरवाजा नहीं खुला, जिसके कारण यात्री लगभग एक घंटे तक विमान में फंसे रहे। इसके बाद यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
तकनीकी खराबी और यात्री बेचैन
बताया जा रहा है कि काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर एयरलाइन कर्मचारियों ने तकनीकी खराबी की सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार, यात्री रात 11 बजे तक विमान में फंसे रहे। इससे उनमें डर का माहौल भी बना रहा। बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव भी इन सभी यात्रियों के साथ विमान में सवार थे।
...इसलिए यात्रियों में बेचैनी
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरुआत में केबिन क्रू ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इससे यात्रियों में बेचैनी फैल गई। एक यात्री ने बताया कि कुछ देर तक किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों में हुई हवाई घटनाओं ने यात्रियों में बेचैनी का माहौल बना दिया है। खास बात यह है कि इस मामले को लेकर अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
