img

Up Kiran, Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति और 2024 के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि 1 नवंबर, 2025 से विदेशों से अमेरिका आने वाले हर मध्यम और भारी ट्रक पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा।

यह घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर की। ट्रंप ने लिखा कि हम अमेरिका में ट्रक मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करेंगे। विदेशी कंपनियों को अब फ्री पास नहीं मिलेगा।

क्यों जरूरी है ये टैरिफ? ट्रंप ने दी सफाई

ट्रंप का कहना है कि यह फैसला देश की सुरक्षा और घरेलू रोजगार को बचाने के लिए जरूरी है। उनके मुताबिक, ये टैरिफ पीटरबिल्ट, केनवर्थ और फ्रेटलाइनर जैसी अमेरिकी ट्रक कंपनियों को मजबूत करेंगे।

ट्रंप ने कहा कि हम अपने कर्मचारियों को विदेशी माल से खतरे में नहीं डाल सकते।

ट्रकिंग इंडस्ट्री पर क्या पड़ेगा असर?

फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ट्रकिंग इंडस्ट्री अमेरिका की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है।

करीब 73% घरेलू माल ट्रकों के जरिए ही पहुंचता है।

20 लाख से ज्यादा ड्राइवर और हजारों मैकेनिक इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं।

अगर ये टैरिफ लागू होते हैं, तो यह अमेरिकी कंपनियों के लिए तो फायदेमंद हो सकता है, लेकिन विदेशी निर्यातकों को बड़ा झटका लगेगा।

इन देशों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका को ट्रक निर्यात करने वाले टॉप 5 देश हैं:

मेक्सिको

कनाडा

जापान

जर्मनी

फिनलैंड

इन देशों को अब अमेरिकी बाज़ार में एंट्री के लिए 25% ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।