img

धारचूला (पिथौरागढ़) भारतीय सेना की कुमाऊँ स्काउट्स ब्रिगेड ने एक प्रशंसनीय कदम उठाते हुए गालाती प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को लेखन सामग्री दी। गालाती गांव, जो धारचूला का एक कठिन पहुंच वाला क्षेत्र है, भारतीय सेना की इस मानवीय पहल से लाभान्वित हो रहा है।

सेना के सैनिकों ने बच्चों को कलम, नोटबुक, पेंसिल, बैग और अन्य शैक्षिक सामान दिया। बच्चों में इन उपहारों को लेकर अत्यधिक खुशी देखी गई। अध्यापकों ने भी सेना के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के इलाकों में बच्चों का अध्ययन में रुचि और जागरूकता बढ़ेगी।

सेना के अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य न सिर्फ विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करना है, बल्कि उनमें देशसेवा की भावना भी उत्पन्न करना है। इस पहल से बच्चों को समाज की भलाई और बाद में सशस्त्र बलों में जुड़ने के लिए प्रेरणा मिली है।