
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक विवादित बयान के चलते इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समुदाय को लेकर की गई टिप्पणी ने उन्हें आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है। बयान को लेकर लोगों में नाराजगी इतनी बढ़ गई कि विरोध प्रदर्शन से लेकर एफआईआर तक दर्ज कराई गई। विवाद के बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और स्वीकार किया कि गुस्से में वह अपनी सीमा लांघ बैठे थे।
क्या कहा अनुराग कश्यप ने अपने माफी पोस्ट में?
22 अप्रैल को अनुराग कश्यप ने एक लंबा सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा:
"मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर बैठा। यह वही समाज है जिसके कई लोग मेरे जीवन में हमेशा से जुड़े रहे हैं और आज भी हैं। उनका मेरे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज वे सभी मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार, मेरे वो साथी जिनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं, सबको मेरी भाषा से ठेस पहुंची है।"
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने खुद ही अपनी बात को मुद्दे से भटका दिया और जो कहना नहीं था, वो गुस्से में कह डाला। "मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं – अपने परिवार, अपने दोस्तों और उस पूरे समाज से, जिनकी भावनाएं मेरी बातों से आहत हुई हैं।"
भविष्य में शब्दों के चयन पर सतर्कता बरतने की बात
माफीनामे में अनुराग ने यह भी लिखा कि वह अब अपने गुस्से और शब्दों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करेंगे। "आगे से ऐसा न हो, इस पर मैं काम करूंगा। यदि कोई मुद्दा उठाना हो तो सही शब्दों और भाषा का चयन करूंगा। उम्मीद करता हूं कि आप मुझे माफ कर देंगे।"
एफआईआर के बाद आया माफी पत्र
बता दें कि जयपुर के बजाज नगर थाने में शनिवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद उन्होंने यह माफी पोस्ट साझा किया। इससे पहले तीन दिन पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में माफीनुमा बातें कही थीं, लेकिन वह एक व्यंग्यात्मक अंदाज में थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि "शब्दों का चुनाव भले गलत था, लेकिन भाव सही थे।" इस बयान ने मामले को और अधिक तूल दे दिया।
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन पहले अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने जातिगत रूप से आपत्तिजनक माना। इस टिप्पणी को लेकर व्यापक विरोध हुआ, और ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों ने इसे अपनी अस्मिता पर चोट मानते हुए कड़ा विरोध जताया। शुरुआत में जहां अनुराग इस मामले को हल्के में लेते दिखे, वहीं अब उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।