img

Up Kiran, Digital Desk: सोचिए आप आधी रात को घर में हैं और अचानक दो नकाबपोश आपके सामने आ खड़े हों डर के मारे रूह कांप उठेगी। कुछ ऐसा ही मंजर हरिद्वार जिले के लक्सर में देखने को मिला जब सोमवार देर रात बदमाशों ने एक अस्पताल संचालक डॉक्टर के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया।

आर्यन हॉस्पिटल के पीछे से छत पर चढ़े इन बदमाशों ने न सिर्फ उत्पात मचाया बल्कि डॉक्टर को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। शुक्र है कि जान बच गई मगर इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

हमला कहां और कैसे हुआ

लक्सर-रुड़की रोड पर कोतवाली मोड़ के पास स्थित आर्यन हॉस्पिटल में सोमवार रात करीब 3 बजे दो अज्ञात बदमाश पहुंचे। उनके पास एक लकड़ी की सीढ़ी और नायलॉन की रस्सी थी  जो ये साफ दर्शाता है कि वे पूरी प्लानिंग के साथ आए थे।

बदमाश अस्पताल के पीछे से छत पर चढ़े और फिर वहां से अस्पताल की सीढ़ियों के जरिए नीचे आए जहां अस्पताल के संचालक डॉ. बाबूराम आर्य और उनकी पत्नी मौजूद थे।

डॉ. आर्य उस समय जाग रहे थे और उन्होंने जब बदमाशों से सवाल-जवाब करने की कोशिश की तभी एक बदमाश ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने सिर पर किसी भारी वस्तु से जोरदार वार कर दिया।

डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर मगर माहौल में डर

हमले के बाद डॉ. बाबूराम आर्य के सिर से खून बहने लगा और वे ज़मीन पर गिर पड़े। उनकी पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया जिससे घबराकर बदमाश वहां से भाग निकले।

गौर करने वाली बात ये है कि बदमाश घर में कोई लूटपाट नहीं कर पाए जो यह दर्शाता है कि शायद उनका असली मकसद कुछ और था — या फिर हालात उनके मुताबिक नहीं बने।

घटना के बाद डॉक्टर के बेटे डॉ. विकास आर्य ने बताया कि उनके पिता को सिर में गंभीर चोट आई है और टांके लगे हैं मगर अब उनकी हालत स्थिर है।

पुलिस की सक्रियता: CCTV फुटेज खंगालने में जुटी टीम

घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।

 

--Advertisement--