ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लास्ट ओवर का खेल चल रहा था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काफी थक गए थे। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर खूंटा डालकर न केवल डटी थी बल्कि स्कोर बोर्ज की स्पीड भी बरकरार थी। इंडिया की लीड 144 रन पर पहुंच चुकी थी। ऑस्ट्रेलियाई बस जैसे-तैसे लास्ट ओवर समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी 5वीं गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी टीस रातभर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में महसूस होगी, क्योंकि ये बॉल कंगारूओं को मुकाबले में वापसी करवा सकती थी। दिनभर की निराशा दूर हो सकती थी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने लास्ट ओवर की जिम्मेदारी गेंदबाज नाथन लियोन को सौंपी थी. पांचवीं गेंद रिपर थी, जो आर जडेजा के बल्ले से तेज धार लेकर स्लिप की ओर गई, मगर वहीं खड़े स्टीव स्मिथ कैच नहीं ले सके. शानदार फील्डर माने जाने वाले स्टीव से ऐसी गलती की उम्मीद किसी को नहीं थी. स्टीव उस स्थिति में नहीं थे कि बॉल को अपने राइट हैंड से पकड़ सकें।
आपको बता दें कि जड्डू 66 रन पर नॉट आउट लौटे हैं। यदि उनका कैच लपक लिया जाता तो यह टीम इंडिया को 321 रन पर आठवां झटका होता। ऑस्ट्रेलियाई टीम नई ऊर्जा के साथ तीसरे दिन मैदान पर उतरती। 52 रन पर नॉट आउट लौटे अक्षर पटेल को मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज सरीखे क्रिकेटरों के साथ नए सिरे से पारी को संवारना होता। मगर स्टीव स्मिथ ने इस गोल्डन चांस को गंवा दिया। अब पता नहीं कि उन्होंने कैच गंवाया है या मैच, क्योंकि यहां से इंडिया का मुकाबला हारना नामुमकिन है और कोई चमत्कार ही ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीता सकता है।
--Advertisement--