
Up Kiran, Digital Desk: बालिका वधू" की प्यारी 'आनंदी' को आखिर अपना राजकुमार मिल ही गया! टेलीविजन की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है। इस खूबसूरत जोड़ी ने गोवा में परिवार और कुछ बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
इंतजार खत्म हुआ! उनकी शादी की पहली तस्वीरें अब सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अविका और मिलिंद की खुशी देखते ही बन रही है।
कैसा था दुल्हन का लुक: अपनी जिंदगी के इस सबसे खास दिन पर, अविका गोर ने पारंपरिक लाल रंग का लहंगा पहना, जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, उनके दूल्हे, मिलिंद चंदवानी, क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे। दोनों की जोड़ी मेड-फॉर-ईच-अदर लग रही थी।
उनकी शादी एक बेहद निजी समारोह था, जिसे उन्होंने मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने का फैसला किया था। अविका और मिलिंद काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उनके फैंस को बेसब्री से इस दिन का इंतजार था।
अब जब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं, तो फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। हम भी इस नई-नवेली जोड़ी को उनके जीवन की इस खूबसूरत शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं!