img

bjp loss by election: हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को बद्रीनाथ सीट पर हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के लखपत सिंह ने भाजपा के राजेंद्र सिंह को 5,000 से ज्यादा वोटों से हराया।

बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र का बहुत महत्व है क्योंकि यह चार धाम तीर्थयात्रा सर्किट का हिस्सा है। बद्रीनाथ में ये झटका हाल ही में अयोध्या में भगवा पार्टी को मिले झटके के बाद लगा है।

ऐसे में चर्चा है कि उत्तराखंड की केदारनाथ सीट भी बीजेपी हार सकती है। दरअसल, सवाल ये उठता है कि क्या भारतीय जनता पार्टी का हिन्दू कहकर इलेक्शन जीतने का फॉर्मूला फेल चुका है? 

स्पष्ट है कि श्री राम जी की नगरी अयोध्या के बाद, जो संदेश मतदाताओं ने दिया है, वो पूरे मुल्क में गया और देश में इस मैसेज ने कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है और अब अगला उप चुनाव केदारनाथ सीट पर होना है। जो उत्तराखंड की प्रभावशाली सीट मानी जाती है। सियासी कुनबों में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय केदारनाथ बना हुआ है। 
 

--Advertisement--