img

2024 लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर कई नेता सुर्खियों में बने हुए हैं। कोई अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में आ रहा है तो कोई अपनी हरकतों के चलते। ऐसे ही एक घटना उप्र के संभल से सामने आया है। संभल से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट परमेश्वरलाल सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

प्रसारित वीडियो में परमेश्वरलाल सैनी महिला टॉयलेट से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं। जैसे ही परमेश्वरलाल सैनी टॉयलेट से नीचे उतरे तो उनका किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया। हालांकि परमेश्वरलाल सैनी पर जब कैमरे की नजर पड़ी तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। वीडियो को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला टॉयलेट से निकल रहे हैं। परमेश्वरलाल जैसे ही टॉयलेट से नीचे उतरे तो उन्होंने कैमरा देखकर हाथ जोड़ लिए।

आपको बता दें कि संभल उम्मीदवार परमेश्वरलाल भी गृहमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे। महिलाओं की सुविधा के लिए मैदान में नगर निगम की तरफ से टॉयलेट भी लगाए गए थे। जनसभा के बाद संभल से भाजपा कैंडिडेट परमेश्वरलाल सैनी पुरुष की जगह महिला टॉयलेट में चले गए।

सभा स्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति की नजर उन पर पड़ गई तो उसने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर लिया। जैसे ही परमेश्वरलाल सैनी महिला टॉयलेट से निकले तो उनका वीडियो बना लिया। परमेश्वरलाल सैनी से जब महिला टॉयलेट में जाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए।