img

कलान, शाहजहांपुर। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने विद्युत जेई पर भी आरोप लगाए हैं।

शनिवार को थाना कलान में आयोजित थाना समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत गुट) के पदाधिकारी ने जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार कलान मोहम्मद अजहर अंसारी को सौपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि बिजली घर कलान से लाइन गढ़िया छवि,गरेली, पिलुआ, मालौं समस्त लाइनों पर 5 घंटे भी बिजली नहीं दी जा रही है। जिससे काश्तकार धान की फसल की रुपाई करने व धान की फसल की रुपाई कर चुके किसान सिंचाई हेतु पानी की बड़ी समस्या से लगातार जूझ रहे है।जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

वहीं आरोप है कि जब काश्तकार विद्युत विभाग के जेई के पास जाता है तो समस्या का हल नहीं करते और बुरा-भला कहते हैं। पिलुआ व मालौं लाइन पर लाइनमैन दूसरे दिन टू फेश बिजली चला रहे हैं। जिससे काश्तकार की फसल सूख रही है। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सभी लाइनों पर सप्लाई दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव, बालक राम वर्मा, राम सिंह वर्मा, किरन, जसोदा आदि रहे।
-अशोक मैथिल/कलान

--Advertisement--