img

2023 विश्वकप में पाकिस्तान की हालत मैच दर मैच खराब होती जा रही है। बीती रात्रि साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को निरंतर चौथी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में आखिरी वक्त तक पाकिस्तान बना हुआ था, पर अफ्रीकी टीम ने हार नहीं मानी और उनके जबड़े से जीत को छीन लिया। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम और उनकी टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार एक के बाद एक निरंतर चार मुकाबले हारा है। हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह का एक ट्वीट निरंतर वायरल हो रहा है, जो सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब भी रहा। भज्जी ने खराब अंपायरिंग और नियमों की कड़ी आलोचना की है।

दरअसल कल मैच में पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। जहां पर साउथ अफ्रीका ने बेहद करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को सिर्फ एक विकेट से धूल चटाई। मगर पाकिस्तान की हार के बाद हरभजन सिंह मानो उनके पक्ष में उतर आए और ट्वीट किया।

भज्जी ने ट्वीट कर लिखा, खराब अंपायरिंग और खराब नियम पाकिस्तान को महंगे पड़ गए। आईसीसी को यह नियम बदलने की जरूरत है। अगर गेंद स्टंप को हिट करती है तो आउट ही दिया जाना चाहिए। फिर चाहे मैदानी अंपायर उसे आउट दें या नॉट आउट। अगर ऐसा नहीं है तो फिर तकनीक का क्या मतलब रह जाता है। 

--Advertisement--