Up Kiran, Digital Desk: बिग बॉस का घर इन दिनों आग उगल रहा है। पिछले हफ्ते रोहित शेट्टी ने सलमान खान की कुर्सी संभाली थी और घरवालों की जमकर खिंचाई की थी। मगर उस एपिसोड में जो कुछ अमाल मलिक ने किया उसकी गूंज इस वीकेंड के वार तक पहुंच गई। सलमान भाई लौटे तो सीधे अमाल का कॉलर पकड़ लिया। बोले ये क्या तरीका है यार मेहमान के सामने चिल्लाने का?
रोहित शेट्टी के सामने अमाल का गुस्सा फूटा था
पिछले वीकेंड जब रोहित शेट्टी घरवालों को उनकी गलतियां गिना रहे थे तभी अमाल मलिक अचानक खड़े हो गए और गौरव खन्ना पर जोर जोर से चिल्लाने लगे। मामला इतना बेकाबू हो गया था कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। रोहित ने उस वक्त बहुत संयम दिखाया और चुप रहे। मगर सलमान को ये बात बिल्कुल हजम नहीं हुई।
सलमान ने सीधे शब्दों में सुनाई खरी-खोटी
इस वीकेंड के वार में सलमान ने बिना कुछ घुमाए अमाल को टारगेट किया। उन्होंने कहा अमाल पिछले हफ्ते तुमने रोहित शेट्टी के सामने आवाज ऊंची कर दी। वो मेहमान थे भाई। उन्होंने तुम्हारा लिहाज रखा इसलिए चुप रहे। मगर तुम खड़े होकर गौरव से लड़ने लगे। अपनी बात रखनी थी तो शांति से रखते। खड़े होकर चिल्लाने की क्या जरूरत थी?
अमाल ने बचाव में कहा कि वो बस अपनी बात रख रहे थे और शायद खड़े होकर नहीं बोलना चाहिए था। सलमान ने तुरंत जवाब दिया कि बात रखने का हक सबको है मगर तरीका गलत था। आखिर में अमाल को माफी मांगनी पड़ी और वो चुप हो गए।
_1050683443_100x75.png)
_28026040_100x75.png)
_959698456_100x75.png)
_904172576_100x75.png)
_1013698877_100x75.png)