
bihar students beaten up in punjab: पंजाब के भटिंडा स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले बिहार के छात्रों के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में बिहार के दरभंगा जिले के एक छात्र मो. अली अंजार हाशमी सहित कई छात्र जख्मी हो गए हैं। पीड़ित छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। छात्रों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से स्थानीय लोग और कुछ छात्र चुन-चुनकर हिंदी भाषी छात्रों को निशाना बना रहे हैं।
दरभंगा जनपद के कमतौल प्रखंड के बहुआरा गांव के रहने वाले अली अंजार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी-डंडे और तलवारों के साथ हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में बिहारी छात्र ने कहा कि मेरे हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को तलवार से मारकर जख्मी कर दिया गया है। एक सप्ताह से हिंदी बोलने वालों को चुन-चुनकर पीटा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन भी हमारी मदद नहीं कर रहा बल्कि हमलावरों का साथ दे रहा है। उसने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
छात्र की चाची ने रोते हुए कहा कि मेरा बच्चा वहां फंसा हुआ है। एक हफ्ते से मारपीट हो रही है। हम रात-दिन परेशान हैं। नीतीश जी से हाथ जोड़कर गुहार लगाती हूं कि हमारे बच्चों को बचा लें।