
UP News: कुशीनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव और बाइक को बोलेरो में लादकर जंगल में फेंक दिया गया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। मगर साढ़े पांच महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया और चारों आरोपियों को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। हालांकि, शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
ये मामला कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया गांव का है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक शिवम प्रताप सिंह की पत्नी सीमा सिंह का नूर आलम नाम के शख्स से तीन साल से नाजायज संबंध था। पति से छुटकारा पाने के लिए सीमा ने पहले दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया और घर छोड़कर पडरौना में किराए के मकान में रहने लगी। मगर सीमा अपने पति की संपत्ति हड़पना चाहती थी, इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक साजिश रची।
सीमा ने अपने पति शिवम को बेलवनिया (बड़ागांव) नहर पर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही शिवम वहां पहुंचा, नूर आलम, नसीम आलम और शाह आलम पहले से घात लगाए बैठे थे। घटना स्थल पर ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव और बाइक को बोलेरो में लादकर जंगल सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में फेंक दिया गया।
शुरुआती जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। मगर जब पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर स्वाट टीम और कुबेरस्थान थाना पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया, तो पूरा षड्यंत्र सामने आ गया।
पुलिस को पता चला कि सीमा सिंह, नूर आलम, नसीम आलम और शाह आलम ने मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मगर शिवम का शव अभी तक नहीं मिला है।