img

Up Kiran, Digital Desk: वैश्विक व्यापार और कूटनीति के मोर्चे पर हाल ही में एक बड़ी हलचल देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिनका असर सीधे-सीधे दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ता नजर आ रहा है। खास तौर पर भारत, रूस, चीन और नाटो देश इस फैसले की जद में हैं।

भारत पर 50% टैरिफ, वजह - रूस से तेल आयात

ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उनके मुताबिक भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने की वजह से यह अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। यह फैसला अमेरिका की रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।

नाटो को लिखा पत्र, रूस पर दबाव बढ़ाने की मांग

इसी क्रम में ट्रंप ने नाटो देशों के नाम एक पत्र जारी किया है। उन्होंने मांग की है कि सदस्य देश रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करें और यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए कठोर प्रतिबंध लागू करें। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि नाटो देश चीन पर 50 से 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने पर विचार करें।

चीन का पलटवार - वार्ता से निकले समाधान

ट्रंप की इन टिप्पणियों पर चीन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने साफ कहा कि उनकी सरकार सैन्य टकराव नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति को प्राथमिकता देती है। उनका कहना है कि युद्ध से समाधान नहीं निकलते, उल्टा हालात और जटिल हो जाते हैं।

वांग यी की यह टिप्पणी स्लोवेनिया की डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तान्जा फाजोन के साथ हुई बैठक के बाद सामने आई। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि चीन हमेशा से वैश्विक मुद्दों का शांतिपूर्ण हल खोजने का पक्षधर रहा है।

'चीन युद्ध नहीं, शांति चाहता है'

चीनी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि बीजिंग कभी भी किसी सैन्य संघर्ष में शामिल नहीं होता और न ही उसकी कोई योजना बनाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य कई तरह की चुनौतियों और संघर्षों से घिरा है, ऐसे में सभी देशों को मिलकर समाधान खोजना चाहिए।

यूरोप को चीन का मित्र बनना चाहिए - वांग यी

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वांग यी ने यह भी कहा कि यूरोप और चीन को प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि सहयोगी बनकर काम करना चाहिए। उन्होंने माना कि मौजूदा सदी में हो रहे बदलावों के बीच सही फैसले लेना और एक-दूसरे का साथ देना ही इतिहास और जनता के प्रति ज़िम्मेदारी होगी।

ट्रंप का बयान - 'चीन पर 100% टैरिफ से खत्म होगा युद्ध'

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर ट्रंप ने लिखा कि यदि चीन पर 50 से 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जाता है, और यह टैरिफ युद्ध समाप्त होने के बाद हटाया जाता है, तो इससे रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने में मदद मिलेगी।