अब नहीं जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन से किसी की जान! कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला

img

कोविड-19 टीका लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स के इल्जाम झेल रही मशहूर फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सभी कोरोना वैक्सीन को बाजार से वापस मंगा लिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है।

कंपनी ने बीते कल को कहा कि वो वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले रही है। पहले कंपनी ने वैक्सीन के दुष्प्रभावों को भी कबूला था, हालांकि फार्मा दिग्गज का कहना है कि वैक्सीन को मार्केट से किसी और वजह से हटाया जा रहा है। तो वहीं, विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि थैंक गॉड अब इस वैक्सीन ने किसी की जान नहीं जाएगी।

एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोविड टीका भारत में कोविशील्ड के नाम से लगाया गया था। अब कंपनी ने खुद से बनाए कोरोना टीके को वैश्विक स्तर पर वापस ले लिया है।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अदालती कागजों में मंजूर किया था कि उसके द्वारा बनाई कोविड टीका लगने से खून के थक्के जमना जैसे बुरे परिणाम हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वैक्सीन को व्यावसायिक वजहों से बाजारों से हटाया जा रहा है। टेलीग्राफ ने बीते कल को कंपनी के हवाले से कहा कि अब टीके का निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।

Related News