img

उत्तराखंड स्थित जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में आपदा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जोशीमठ के सभी प्रभावित लोगों से किसी अन्य सुरक्षित जगहों पर स्थाई विस्थापन और Naya Joshimath बसाने को लेकर राय मांगी जा रही हैं।

डीएम हिमांशु खुराना ने जोशीमठ के सभी पीड़ित लोगों से अपील की है, कि वो अपनी राय जिला प्रशासन को दें। ताकि उनके सुझाव और स्वेच्छा के अनुरूप स्थाई विस्थापन की कार्रवाई अच्छे से की जा सके।

राहत कैम्पों में 865 लोग रह रहे

आपको बता दें कि जोशीमठ में जमीन धसांव से पीड़ित 250 परिवारों के 865 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत राहत कैम्पों में रूकवाया गया है। राहत शिविरों में खाना, पीना, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। वर्तमान तक राहत शिविरों में 707 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

 

--Advertisement--