Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली से देहरादून आने जाने वाले लोग अब थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं। सोमवार से देश का नया शानदार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला टुकड़ा आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अभी 32 किलोमीटर लंबा हिस्सा शुरू हुआ है जो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के बागपत तक जाता है।
सबसे अच्छी बात ये है कि अगले पूरे एक महीने तक इस रास्ते पर एक रुपया भी टोल नहीं देना पड़ेगा। एनएचएआई वाले बता रहे हैं कि ये ट्रायल पीरियड है और इसी बहाने लोग नया रास्ता आजमा भी लेंगे। जो गाड़ियां दिल्ली से गाजियाबाद नोएडा की तरफ जाती हैं उनका बोझ भी कम होगा और पुराने हाईवे पर लगने वाला भयानकर जाम अब कम दिखेगा।
ये पूरा एक्सप्रेसवे 210 किलोमीटर लंबा बनेगा और चार हिस्सों में बन रहा है। जब सब पूरा हो जाएगा तो दिल्ली से देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में हो जाएगा। अभी तो 5-6 घंटे लग ही जाते हैं। पहले प्लान दिसंबर 2024 तक पूरा करने का था लेकिन अब नया टारगेट फरवरी 2026 रखा गया है।
अभी चारों फेज की स्थिति कुछ ऐसी
पहला फेज अक्षरधाम से बागपत तक ट्रायल पर चल रहा है। दूसरा फेज बागपत से सहारनपुर तक लगभग तैयार हो चुका है। तीसरा फेज सहारनपुर बाइपास से गणेशपुर तक काम तेजी से चल रहा है। चौथा फेज गणेशपुर से देहरादून तक सेफ्टी चेक हो रहा है।
इस हाईवे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 6 से 12 लेन तक का पूरा एक्सेस कंट्रोल्ड रास्ता है। राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर एशिया का सबसे लंबा 12 किलोमीटर ऊंचा वन्यजीव कॉरिडोर बनाया जा रहा है ताकि हाथी और दूसरे जंगली जानवर आराम से इधर-उधर आ जा सकें। उनके लिए अलग से 6 बड़े अंडरपास भी बन रहे हैं।
इलेक्ट्रिक गाड़ी वालों के लिए हर पार्किंग में 10 फीसदी जगह पहले से रिजर्व रखी गई है। रास्ते में फूड कोर्ट, एटीएम, पॉल्यूशन चेक सेंटर, पेट्रोल पंप सब कुछ मिलेगा। दिल्ली में तो तीन बड़े रेस्ट एरिया बन रहे हैं।
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)