सीतापुर में किन्नर काजल के विरूद्ध पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने इस किन्नर की लगभग 2 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी है। फिलहाल जेल में बंद इस किन्नर काजल पर मासूम बच्चों को बहला फुसलाकर अगवा करने और उनके प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाने और फिर उनसे भीख मंगवाने का इल्जाम है।
जनपदाधीश के सामने में सीतापुर पुलिस ने काजल के तीन मकान, चार गाड़ियों सहित अन्य संपत्तियों को जब्त किया है। मुकदमा संख्या 373 बटे 22, धारा दो बटे तीन यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्ता काजल किन्नर उर्फ गुरु सफेदा द्वारा अपराध से अर्जित तीन अदद प्लाट व उस पर निर्मित मकान को यशोदा एक्ट के अंतर्गत जब्त किया जाता है।
पुलिस ने बताया किन्नर काजल ने जिले में अपना पूरा गैंग बना रखा था। इस गैंग के लोग बच्चों को अगवा कर लाते थे और फिर उनके प्राइवेट पार्ट को काटकर उन्हें नपुंसक बना दिया जाता था। इसके बाद इस गैंग के लोग इन बच्चों से भीख मंगवाते थे। लड़कियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में उतार दिया जाता था।
--Advertisement--