_1361784419.png)
Up Kiran, Digital Desk: झारखंड के ग्रामीण इलाकों में नकली शराब के बढ़ते जाल ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामले में सरायकेला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 14 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई हाथीमारा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गांव में चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में लंबे समय से नकली शराब का कारोबार चल रहा था, जो क्षेत्र के युवाओं और समाज पर बुरा असर डाल रहा था। जब सूचना की पुष्टि हुई, तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने मौके पर छापेमारी की।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी, गिरोह के और भी सदस्य रडार पर
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दीपक नामक एक व्यक्ति और लुगनी हेंब्रम नाम की महिला को हिरासत में लिया। दोनों खरसावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में आगे की जांच कर रही है।
शराब के साथ जब्त हुआ पैकिंग सामान
छापेमारी में पुलिस को 248 पेटियों में करीब 2019 लीटर नकली अंग्रेजी शराब मिली। इसके अलावा शराब की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर, सीलिंग मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद की गई। इससे यह साफ हो गया है कि यह एक संगठित गिरोह है जो बाजार में नकली शराब सप्लाई कर रहा था।