Up Kiran, Digital Desk: अभी तक जब भी देश में बड़े साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन ठगी की बात होती थी, तो सबके दिमाग में झारखंड के 'जामताड़ा' का नाम आता था. लेकिन अब साइबर अपराधियों ने अपना नया और सबसे खतरनाक अड्डा बना लिया है बिहार के नालंदा जिले के एक छोटे से इलाके में. यहां के कुछ गांव इतने बदनाम हो गए हैं कि इन्हें देश का नया 'साइबर फ्रॉड हब' कहा जाने लगा है.
इन गांवों का आतंक अब सिर्फ आम आदमी तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इसका शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर गणेश का है, जिनका वॉट्सऐप अकाउंट इन्हीं गांवों में बैठे ठगों ने हैक कर लिया.
कैसे हुआ कन्नड़ एक्टर का वॉट्सऐप हैक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगों ने एक्टर गणेश को फोन करके खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. उन्होंने एक्टर से कहा कि वे उनकी KYC डिटेल्स अपडेट कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें कुछ नंबर डायल करने होंगे. जैसे ही एक्टर ने वो नंबर डायल किए, उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया और उसका कंट्रोल ठगों के हाथ में चला गया. इसके बाद ठगों ने एक्टर के कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग शुरू कर दी.
क्या है बिहार के इन गांवों का 'ठगी मॉडल'?
यह सिर्फ एक घटना नहीं है. पुलिस जांच में पता चला है कि नालंदा के ये गांव साइबर ठगी का एक पूरा इकोसिस्टम बन चुके हैं. यहां के युवा ऑर्गेनाइज्ड तरीके से देशभर के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इनके काम करने का तरीका कुछ ऐसा है:
नंबर डायल करवाना: इसके बाद वे आपसे *401# या ऐसा ही कोई दूसरा USSD कोड डायल करने को कहते हैं, जिसके बाद आपका नंबर किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाता है.
वॉट्सऐप हैकिंग: एक बार आपका नंबर फॉरवर्ड होने के बाद, वे आपके वॉट्सऐप को अपने फोन पर रजिस्टर कर लेते हैं. वेरिफिकेशन कोड उन्हें फॉरवर्ड हुए नंबर पर मिल जाता है, और आपका वॉट्सऐप अकाउंट आपके फोन से लॉग आउट हो जाता है.
पैसे की मांग: इसके बाद वे आपकी प्रोफाइल फोटो लगाकर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं.
जामताड़ा से भी ज्यादा खतरनाक क्यों?
पुलिस का मानना है कि नालंदा का यह मॉड्यूल जामताड़ा से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि ये ठग अब सिर्फ OTP या लिंक भेजकर ठगी नहीं कर रहे, बल्कि टेलीकॉम सेवाओं के लूपहोल का फायदा उठा रहे हैं. पुलिस ने हाल ही में इस इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई साइबर अपराधियों को पकड़ा है, लेकिन यह नेटवर्क इतना बड़ा और फैला हुआ है कि इसे पूरी तरह खत्म करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.
इसलिए, अगली बार जब भी आपके पास KYC अपडेट के नाम पर कोई फोन आए और आपसे कोई नंबर डायल करने को कहा जाए, तो सावधान हो जाइए. आपकी एक छोटी सी गलती आपका बैंक अकाउंट और आपकी निजी जानकारी दोनों खाली कर सकती है.


_1609716808_100x75.png)

