Up Kiran, Digital Desk: राजनीति के कई अहम दौरों और बड़े फैसलों का हिस्सा रहे सत्यपाल मलिक का मंगलवार दोपहर निधन हो गया। 79 वर्षीय मलिक दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले कई हफ्तों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और दोपहर 1:12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि अस्पताल और आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की गई।
लंबे समय से स्वास्थ्य से जूझ रहे थे मलिक
मलिक की तबीयत लंबे समय से नाज़ुक बनी हुई थी। उन्हें 11 मई को मूत्र मार्ग संक्रमण की गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्हें निमोनिया, मल्टी ऑर्गन फेलियर और सेप्टिक शॉक जैसी गंभीर जटिलताओं का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ और स्लीप एपनिया जैसी कई पुरानी बीमारियाँ पहले से थीं, जिनके चलते इलाज के प्रयास असफल रहे।
जाट राजनीति का एक प्रभावशाली चेहरा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आने वाले सत्यपाल मलिक का नाम जाट समुदाय की राजनीति में एक मज़बूत और स्वतंत्र सोच वाले नेता के रूप में लिया जाता है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी और 1974 में विधायक बने। चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय क्रांति दल से राजनीति में कदम रखा।
दलों से पार, मुद्दों के साथ खड़ा रहने वाला नेता
मलिक का राजनीतिक सफर एक ही पार्टी में सीमित नहीं रहा। उन्होंने कांग्रेस, लोकदल, समाजवादी पार्टी और जनता दल जैसे कई दलों के साथ काम किया। वे राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में प्रतिनिधित्व कर चुके थे। हालांकि, वे हमेशा अपनी बेबाक राय और सरकार के खिलाफ खुले तौर पर बोलने के लिए जाने जाते रहे।
संवैधानिक पदों पर भी निभाई अहम भूमिकाएँ
2017 में उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया, और जल्द ही ओडिशा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। लेकिन उनका सबसे चर्चित कार्यकाल जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के तौर पर रहा, जहाँ 2018 से 2019 के बीच कई ऐतिहासिक घटनाएं हुईं — जिनमें अनुच्छेद 370 का हटाया जाना और राज्य का पुनर्गठन शामिल है।
पुलवामा हमले के दौरान भी वे वहीं के राज्यपाल थे, जब देश ने 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का दुख झेला। इसके बाद उन्होंने गोवा और मेघालय के राज्यपाल के तौर पर भी सेवाएं दीं।
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
