_1567963654.png)
Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज़ होगा और इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। जाहिर है कि टी20 में बल्लेबाज रन बरसाने के लिए जाने जाते हैं और गेंदबाजों को अक्सर पिटाई झेलनी पड़ती है। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज इस छोटे फॉर्मेट में मेडन ओवर निकाल ले तो वह अपने हुनर और सटीक लाइन-लेंथ का बेहतरीन सबूत पेश करता है। आइए नजर डालते हैं ICC की शीर्ष 12 टीमों के उन गेंदबाजों पर जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन फेंके हैं।
जसप्रीत बुमराह: इंडियन स्पेशलिस्ट
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 251 से ज्यादा ओवर फेंके हैं जिनमें 12 ओवर मेडन रहे। दिलचस्प बात यह है कि अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो बुमराह कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर आते हैं। उनसे आगे सिर्फ युगांडा के फ्रैंक एनएसबुगा हैं जिन्होंने 69 मैचों में 18 मेडन डाले हैं और इस तरह वह इस रिकॉर्ड में पहले स्थान पर हैं।
रिचर्ड नगारवा: जिम्बाब्वे का भरोसेमंद गेंदबाज
दूसरे नंबर पर आते हैं जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा। नगारवा ने 73 मैचों में कुल 255 ओवर से अधिक गेंदबाजी की है और इस दौरान 11 बार विरोधी बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका तक नहीं दिया।
भुवनेश्वर कुमार: स्विंग के उस्ताद
भारतीय गेंदबाजी की पहचान रहे भुवनेश्वर कुमार इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं। भुवी ने 87 टी20 इंटरनेशनल में लगभग 298 ओवर फेंकते हुए 10 मेडन निकाले। उनकी स्विंग और शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की काबिलियत उन्हें हमेशा खास बनाती रही है।
मुस्तफिजुर रहमान: बांग्लादेश का कट्टर योद्धा
चौथी पोजीशन पर हैं बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान। 112 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 402 से ज्यादा ओवर फेंके जिनमें 8 बार बल्लेबाजों को पूरी तरह रोक दिया।
ब्लेसिंग मुजारबानी: जिम्बाब्वे का उभरता सितारा
पांचवें स्थान पर हैं ब्लेसिंग मुजारबानी। उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगभग 248 ओवर डाले हैं और इस दौरान 7 मेडन दर्ज किए।
--Advertisement--