Up Kiran,Digital Desk: खूंटी नगर पंचायत के चुनाव की तारीख तय हो गई है। आगामी 23 फरवरी को मतदान और 27 फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। यह जानकारी बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर. राॅनिटा ने दी।
वोटिंग के लिए 28,719 मतदाता तैयार
इस चुनाव में कुल 28,719 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13,672 पुरुष और 15,047 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है।
वोटिंग केंद्र और सुरक्षा व्यवस्था
इस बार मतदान के लिए 20 अलग-अलग भवनों में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से दो मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। चुनाव में सहयोग के लिए 102 मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात यह है कि पिछले चुनाव के मुकाबले एक नया मतदान केंद्र जोड़ा गया है, जिससे मतदाताओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
आरक्षित और अनारक्षित सीटों का वितरण
नगर पंचायत के 19 वार्डों में से 9 सीटें अनारक्षित हैं। इसके अलावा, 7 सीटें अनुसूचित जनजाति, 1 सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 1 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
चुनाव खर्च और प्रशासनिक व्यवस्था
चुनाव में उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा भी निर्धारित की गई है। अध्यक्ष पद के लिए यह सीमा 5 लाख रुपये जबकि वार्ड पार्षद के लिए 1 लाख रुपये रखी गई है। निर्वाचन कार्य में 5 निर्वाची पदाधिकारी और 10 सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और समय पर संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

_51307359_100x75.png)
_487679022_100x75.png)
_347505550_100x75.png)
_1226805941_100x75.png)