Up Kiran, Digital Desk: सर्दी आते ही रेलवे ने यात्रियों को तगड़ा झटका दे दिया है। घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से उत्तर भारत की 56 ट्रेनें दिसंबर के पहले हफ्ते से मार्च तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। सबसे ज्यादा मार पंजाब पर पड़ी है। अकेले जालंधर और जालंधर कैंट से होकर जाने वाली 22 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं।
रेलवे ने कोई रिस्क नहीं लिया। दो महीने पहले ही इन ट्रेनों की एडवांस बुकिंग रोक दी थी। मतलब जिन लोगों ने सोचा था कि दिसंबर-जनवरी में घर जाएंगे या वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे उनकी सारी प्लानिंग पर पानी फिर गया।
ये हैं कुछ बड़ी ट्रेनें जो नहीं चलेंगी
- गरीब रथ एक्सप्रेस (12207/12208) – 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक बंद
- योग नगरी जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605-14606) – 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक रद्द
- लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस (14615/14616) – 6 दिसंबर से 28 जनवरी तक नहीं चलेगी
- जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) – 3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसल
- वैष्णो देवी कालका एक्सप्रेस (14503/14504) – 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद
- अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी (14541/14542) – पूरे सीजन में नहीं चलेगी
- अकाल तख्त एक्सप्रेस कोलकाता-अमृतसर (12317/12318) – कोहरे में फंस जाएगी
- दुर्ग्याणा एक्सप्रेस (12357/12358) भी पूरी सर्दी में आराम करेगी
रेलवे का कहना है कि कोहरा इतना घना होता है कि ट्रेन को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड नहीं दी जा सकती। ऐसे में पूरी टाइम टेबल बिगड़ जाती है और बाकी ट्रेनें लेट हो जाती हैं। इसलिए हर साल ये ट्रेनें सीधे रद्द कर दी जाती हैं।
अगर आपने पहले से टिकट बुक कर रखा है तो चिंता मत कीजिए। रेलवे ने कहा है कि जिन ट्रेनों की बुकिंग शुरू ही नहीं हुई उनकी तो बात अलग और अगर किसी ने गलती से बुक कर भी ली तो पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।




