Up Kiran, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों सुर्खियों में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली हार ने सबको हिला कर रख दिया। गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि घर में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हारना शर्म की बात है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।
अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बीच मैदान में आकर सबको समझाया है। एक पॉडकास्ट में शास्त्री ने साफ-साफ कहा कि हार के लिए सिर्फ कोच को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, “खिलाड़ी भी तो मैदान में खेलते हैं ना? उनको भी अपनी गलती माननी चाहिए। मैं खुद कोच रहा हूं, मुझे पता है लोग सबसे पहले कोच को ही निशाना बनाते हैं।”
शास्त्री ने खिलाड़ियों को नसीहत दी कि हार के बाद सिर्फ कोच को गाली देने से कुछ नहीं होगा। बोले, “अगर खिलाड़ी सोचेंगे कि हम हारे हैं और हमें ही सुधरना है, तभी टीम आगे बढ़ेगी। वरना हर बार कोच बदलते रहोगे तो क्या फायदा?”
हालांकि शास्त्री ने गंभीर को चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने कहा, “परफॉर्मेंस नहीं आया तो कोच की कुर्सी चली जाती है, ये सच है। इसलिए धैर्य रखो, खिलाड़ियों से अच्छे से बात करो, मैन मैनेजमेंट सीखो। कम्युनिकेशन सबसे जरूरी है।”
अगर आंकड़ों की बात करें तो गंभीर की कोचिंग में अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने 2 सीरीज जीती हैं, 3 हारी हैं और एक ड्रॉ रही। वहीं वनडे और टी20 में टीम शानदार खेल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। उस जीत ने थोड़ी राहत जरूर दी थी।
अब सबकी निगाहें 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज पर टिकी हैं। पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा। भारतीय खिलाड़ी कटक पहुंच चुके हैं और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस बार गौतम गंभीर की टीम फिर से व्हाइट बॉल में धमाका करेगी या फिर सवाल और तेज हो जाएंगे।
_800633177_100x75.jpg)
_522434942_100x75.png)
_572097440_100x75.png)
_1140425424_100x75.jpg)
