योगी सरकार यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत टीचर को दिवाली गिफ्ट देने जा रही है। सरकार की तरफ से इसका मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। सरकार प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों को प्रमोट करने जा रही है।
अच्छी बात ये है कि इसमें 68 हज़ार 500 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत चुने गए टीचर को भी प्रमोशन का अवसर प्रदान किया जाएगा। यूपी में प्राइमरी टीचर के लिए नवंबर का महीना सौगातों वाला साबित होने वाला है।
खबर के अनुसार, प्रमोशन की प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसमें सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत चुने गए टीचर को भी प्रमोशन दिया जाएगा। सरकार की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि प्रमोशन का फायदा उन्हीं टीचर को मिलेगा, जिन्होंने पांच साल की सेवा पूरी कर ली है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 15 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2023 तक पांच साल की सेवा पूरी कर चुके टीचर को भी शामिल करने का आदेश दिया गया।
--Advertisement--