कम बजट में भी अच्छा परफॉर्मेंस, 6GB रैम और 128GB वाला मोबाइल पाएं 8,499 रुपए में; कल होगा लांच

img

कम पैसों में मोबाइल खरीदने की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए पोको एक नई सौगात लेकर आया है। ब्रांड ने अपने POCO C61 मोबाइल को महज 7,499 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है यानी कुल मिलाकर 12GB तक रैम, 5000 एमएएच बैटरी, 90Hz एचडी प्लस रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, शानदार डिजाइन और कई आकर्षक फीचर्स पेश किए गए हैं।

पोको ने अपने नए हैंडसेट को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन के चार जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है जिसे लॉन्च ऑफर के तहत 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। POCO C61 के 6GB रैम और 128GB मॉडल को महज 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये मोबाइल तीन कलर ऑप्शन ईथर ब्लू, डायमंड डस्ट ब्लैक और मिस्टिकल ग्रीन में लॉन्च किया गया है। ये हैंडसेट 28 मार्च से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ये फोन कम बजट में भी अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। नए पोको C61 फोन में 6.71-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है। यह 1650 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

इतना ही नहीं, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है। पोको C61 में यूजर्स को परफॉर्मेंस के लिए एंट्री-लेवल Helio G36 चिपसेट मिल रहा है। ये 2.2 गीगाहर्ट्ज़ तक की हाई-स्पीड वाला ऑक्टा कोर चिपसेट है। जिससे मोबाइल में गेमिंग समेत अन्य काम आसानी से किए जा सकेंगे।

Related News