img

आईपीएल 2022 के विजेता और आईपीएल 2023 के उपविजेता टीम गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आज 16 मई को, गुजरात टाइटन्स अपना आखिरी लीग मैच खेलेगा, लेकिन इससे पहले टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया है कि इस सीजन में टीम ने क्यों इतना खराब प्रदर्शन किया।

शुभमन गिल ने दो वजह बताई जिसकी वजह से गुजरात प्लेऑफ की रेस जगह नहीं बना पाई। उन्होंने पहली वजह खराब फिल्डिंग और दूसरी वजह बड़े खिलाड़ियों का चोटिल होना बताया है।

कप्तान गिल का मानना है कि मुख्य खिलाड़ियों को बाहर हो जाना, करीबी मैचों का हार और फील्डिंग में खराब प्रदर्शन ने टीम को भारी पड़ा। गिल ने कहा कि हमारे खिलाड़ी इस सीजन में अपनी प्रतिभा का पूरा फायदा नहीं उठा पाए।

आपको बता दें कि हार्दिक ने दो सीजन टीम का नेतृत्व किया था और दोनों मर्तबा टीम फाइनल में पहुंची थी। वे 2024 में MI में चले गए और मोहम्मद शमी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। राशिद खान और डेविड मिलर भी चोटिल हैं। 

--Advertisement--