img

ias transfer: धामी सरकार ने बीती रात्रि प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस दौरान छह जिलाधिकारियों (डीएम) की जगह बदल दी गई है, और सचिवालय में भी महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं। कुल मिलाकर, 45 अफसरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है, जिसमें 38 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। दीपक रावत को कुमाऊं कमिश्नर के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सचिव भी नियुक्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की एनओसी और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। नए आदेशों के तहत, देहरादून के जिलाधिकारी के रूप में सविन बंसल की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा, कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम, विनोद गिरि गोस्वामी को पिथौरागढ़, आलोक पांडे को अल्मोड़ा, संदीप तिवारी को चमोली और आशीष भट्टागाई को बागेश्वर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

सचिवालय में भी बड़े स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को राजस्व विभाग का प्रभार सौंपा गया है, जबकि लालिरन रैना को अल्पसंख्यक कल्याण और मीनाक्षी सुंदरम को सचिव सीएम और श्रम के साथ-साथ भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सचिव शैलेश बगौली को उच्च शिक्षा के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है और रविनाथ रमन को ये जिम्मेदारी दी गई है। पंकज कुमार पांडे को आयुष और आयुष शिक्षा से हटा दिया गया है और उन्हें श्रम व उत्तराखंड भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

दीपक रावत को अब सचिव मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी दी गई है। सी रविशंकर से उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) का चार्ज वापस ले लिया गया है। अपर सचिव युगल किशेर पंत को पर्यटन और पर्यटन विकास परिषद का प्रभार वापस ले लिया गया है और उन्हें पंचायती राज और निदेशक स्वजल का दायित्व सौंपा गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र में प्रमुख परिवर्तनों में DM हरिद्वार रहे धीरज गब्यार्ल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, पीडब्ल्यूडी और आयुक्त ग्राम्य विकास नियुक्त किया गया है। देहरादून की डीएम सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, निबंधक सहकारिता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा बनाया गया है।

अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर को प्रबंध निदेशक केएमवीएन और चमोली के डीएम हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग बनाया गया है।

इसके अलावा, कई जिलों में मुख्य विकास अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं, जैसे कि अल्मोड़ा से आकांक्षा कोंडे को हरिद्वार, और चमोली से अभिनव शाह को देहरादून भेजा गया है। 

--Advertisement--