img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़े साइबर धोखेबाज को राजस्थान से दबोचा है, जिसने ओएलएक्स पर मकान बेचने का झांसा देकर 12.46 लाख रुपये ठग लिए थे। यह आरोपी पिछले करीब एक साल से फरार था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार दबिशें दीं। आखिरकार जयपुर के खोह नागोरिया इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया।

कैसे हुई ठगी?
इस पूरे मामले की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई जब देहरादून का एक शख्स ओएलएक्स पर अपना मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया। इसी विज्ञापन के जवाब में आरोपी ने संपर्क किया। खुद को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का जवान बताकर उसने पीड़ित का भरोसा हासिल किया। इसके साथ ही उसने फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र वाट्सएप के जरिए भेजे, जिससे धोखा और पक्का हो गया।

फिर आरोपी ने बताया कि सेना व पैरामिलिट्री के नियमों के तहत मकान किराए पर लेने से पहले अग्रिम राशि जमा करना जरूरी होती है। इसी झांसे में आकर पीड़ित ने 12.46 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।

फरार आरोपी को पकड़ने की कवायद
मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज हुई। जांच के दौरान आरोपित के खिलाफ सबूत मिलने पर अदालत में आरोपपत्र पेश किया गया और गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर उसे जयपुर के खोह नागोरिया इलाके से गिरफ्तार किया।

--Advertisement--