img

Up Kiran, Digital Desk: हॉन्ग कॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लिए दिन मिला-जुला रहा. जहां देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई, वहीं युवा खिलाड़ी लक्ष्य शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा.

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु कोर्ट पर पूरे रंग में नजर आईं. उन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को बिना कोई मौका दिए सीधे गेम में आसानी से हरा दिया. सिंधु ने यह मुकाबला 21-14, 21-10 के एकतरफा स्कोर से अपने नाम किया. पूरे मैच के दौरान सिंधु ने अपने अनुभव और बेहतरीन शॉट्स का प्रदर्शन किया, जिसके सामने गिल्मर टिक नहीं सकीं.

इस जीत के साथ ही सिंधु ने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उनका मुकाबला अगले दौर में मजबूत प्रतिद्वंद्वी से होगा.

वहीं, दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स में भारत के लिए थोड़ी निराशाजनक खबर आई. युवा शटलर लक्ष्य शेट्टी को अपने पहले ही दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें चीनी ताइपे के ली चियाओ-हाओ ने कड़े संघर्ष के बाद 21-19, 21-18 के स्कोर से हराया. शेट्टी ने दोनों गेम में अच्छी टक्कर दी, लेकिन अहम मौकों पर वह लय बरकरार नहीं रख पाए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए.