img

Maharajganj News: महराजगंज जिले के पनियरा विकास खंड में बृहस्पतिवार को मिलेट्स पुनरोद्धार योजना अंतर्गत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ताहिर अली द्वारा इस योजना के तहत किसानों को मोटे अनाज यानी मिलेट्स से जुड़े कामों के लिए अनुदान के बारे में बताया। इस योजना के तहत किसानों को मिलेट्स से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।

राजन कुमार मौर्या ने कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और ये भी बताया कि उन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है।

अखिलेश कुमार शाही ने किसानों को कृषि से संबंधित समसामयिक जानकारी के साथ - साथ आने वाली रबी फसल की बुवाई कब और कैसे करें। साथ ही साथ मृदा स्वास्थ्य, बीज शोधन, पीएम किसान इत्यादि की जानकारी विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी राजेश कुमार, जिला सलाहकार ताहिर अली , कृषि सहायक विकास अधिकारी राजन कुमार मौर्या, बीटीएम अखिलेश कुमार शाही, एएआई विपिन कुमार, विपलव कुमार, अनिल मौर्या, एटीएम राकेश कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम विश्वकर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

 

--Advertisement--