Up Kiran, Digital Desk: पश्चिम चंपारण के इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव की राधिका कुमारी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पति मुकेश महतो, सास नैना देवी, जेठ रमेश महतो, जेठानी किरण देवी और जेठानी की बहन मीरन देवी पर मुकदमा हुआ है। महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
विरोध किया तो पति ने रचा ली दूसरी शादी
राधिका की शादी गौनाहा के श्रीरामपुर से सकरौल गांव के मुकेश महतो के साथ सिर्फ पांच साल पहले हुई थी। पहले चार-पांच महीने सब ठीक चला। उसके बाद ससुराल वालों ने दहेज में गाड़ी मांगनी शुरू कर दी। मना करने पर आए दिन मारपीट होने लगी। ऊपर से पति का किसी दूसरी महिला से चक्कर चल रहा था। जब राधिका ने इसका विरोध किया तो मुकेश ने जेठानी की बहन मीरन देवी से ही चुपचाप शादी कर ली और राधिका को घर से बाहर निकाल दिया।
ग्रामीण इलाकों में बढ़ते ऐसे मामले
बिहार के गांवों में दहेज, मारपीट और अवैध संबंधों के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई बार तो दूसरी शादी तक कर ली जाती है और पहली पत्नी को बेघर कर दिया जाता है। राधिका जैसी महिलाएं अब चुप नहीं बैठ रही और थाने पहुंचकर इंसाफ मांग रही हैं।
_292144209_100x75.jpg)
_778085458_100x75.jpg)
_1227935792_100x75.png)
_1930988189_100x75.png)
_1730431686_100x75.jpg)