img

आईपीएल के रण में हर दिन एक से एक शानदार डोमेस्टिक खिलाड़ी भारतीय टीम को मिल रहे हैं। अगर बात करें पंजाब किंग्स और SRH के विरूद्ध मुकाबले की तो इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को एक अनमोल रत्न मिला। यह अनमोल रत्न फिलहाल SRH के लिए खेल रहा है। हम बात कर रहे हैं नीतीश रेड्डी की।

नीतीश रेड्डी की बात करें तो सनराइजर्स के लिए ये उनका दूसरा सीजन है। आईपीएल का भी दूसरा सीजन है, मगर पहली बार उन्होंने आईपीएल में अर्धशतकीय पारी खेली। वैसे तो पिछले साल भी SRH के लिए नीतीश रेड्डी खेलते थे, मगर उस साल उनकी ज्यादा तारीफ हुई नहीं और उसकी वजह यह थी कि पिछले साल उनको गेंदबाजी करवाई जाती थी। मगर इस साल पैट कमिंस ने उनसे बैटिंग करवाई और जब उनकी जरूरत टीम को सबसे ज्यादा थी तब उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया।

SRH पंजाब के विरूद्ध स्ट्रगल कर रही थी। पावरप्ले में ही एक के बाद एक तीन विकेट गिर चुके थे। मगर नीतीश रेड्डी जो सिर्फ 3.5 ओवर में क्रीज पर आए उन्होंने ऐसा कोहराम मचाया कि SRH के लिए ये मुकाबला बना दिया। नीतीश रेड्डी ने पंजाब किंग्स के विरूद्ध 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच सिक्स लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.7 का था।

आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी इस खिलाड़ी की बातें तो कई सालों से हो रही थी, मगर 20 साल के इस क्रिकेटर को पिछले साल भी आईपीएल में मौका मिला। SRH ने ऑक्शन में उन्हें ₹20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया, मगर उनसे वो काम करवाया नहीं जा रहा था जिसके लिए वो मशहूर थे। आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी ने उनके बारे में काफी तारीफ की थी और कहा था कि उनको काफी अंडर रेटेड प्लेयर माना जा रहा है मगर आईपीएल में वो अपना करतब जरूर दिखाएंगे। 

--Advertisement--