img

Up Kiran, Digital Desk: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज़ गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच पहले मुकाबले (INDW vs SLW) से हुआ। क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार था, खासकर स्मृति मंधाना को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन मैच की शुरुआत में ही भारतीय टीम को करारा झटका लगा, जब मंधाना महज 8 रन बनाकर आउट हो गईं।

पिछली परफॉर्मेंस से थे हाई एक्सपेक्टेशन, लेकिन...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज़ में मंधाना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और फिर लगातार दो मैचों में शतक ठोके थे। 117 और 125 रनों की पारियों ने सभी को उनके फॉर्म का दीवाना बना दिया था। यही वजह थी कि वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में उनसे धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी। मगर श्रीलंकाई गेंदबाज़ उदेशिका प्रबोधानी ने उन्हें जल्द ही चलता कर दिया।

सिर्फ 10 गेंदों की पारी, दो चौकों के बाद आउट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की योजना मंधाना को जल्दी निपटाने की थी और उन्होंने ऐसा ही किया। मंधाना ने अपनी छोटी सी पारी में दो चौके जरूर लगाए, लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने से दर्शकों में मायूसी फैल गई और सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और मुकाबलों की संख्या

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें भिड़ रही हैं—भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका। इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहा है, जिसमें हर टीम एक-दूसरे से खेलेगी। कुल 31 मुकाबले होंगे और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वहीं, 2 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।