snowfall alert: मौसम विशेषज्ञों की तरफ से किए गए पूर्वानुमान के चलते बचाव दल की टीमों को अलर्ट किया गया है। इसको लेकर एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने हाई एल्टीट्यूड टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं।
देवभूमि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का चेतावनी जारी किया है। 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, चमोली और देहरादून के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। इसके अलावा, प्रदेश के 2000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फ गिरने का भी अलर्ट है। मसूरी, नैनीताल और धनोल्टी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक ने ये चेतावनी जारी की है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे।
--Advertisement--