
Up Kiran, Digital Desk: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार ने अब पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के सामान के आयात (Import) पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा, जो पहले से ही महंगाई, कर्ज और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है।
आर्थिक जानकारों का कहना है कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा। आयात पर प्रतिबंध लगने से वहां के कारोबारियों को बड़ा वित्तीय घाटा उठाना पड़ेगा। इससे पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और भी ज्यादा संकट में पड़ सकती है, बेरोजगारी बढ़ सकती है और आम जनता के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को एक नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। इस आदेश के तहत, पाकिस्तान से किसी भी सामान का सीधा या किसी और देश के जरिए होने वाला आयात तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में इसके लिए एक नया नियम जोड़ा गया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि किसी भी विशेष स्थिति में आयात करने के लिए केंद्र सरकार की पहले से मंजूरी लेनी होगी।
क्या कहा गया है नोटिफिकेशन में?
नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि "पाकिस्तान से आने वाले या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का, चाहे वे सीधे आएं या किसी और रास्ते से, आयात तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।" सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित (Public Policy) को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस प्रतिबंध से किसी भी तरह की छूट के लिए भारत सरकार से पहले मंजूरी लेना अनिवार्य होगा।
क्या आता-जाता था भारत-पाकिस्तान के बीच?
अगर व्यापार की बात करें तो भारत से मुख्य रूप से कपास, केमिकल, खाने-पीने की चीजें (Food Products), दवाइयां और मसाले पाकिस्तान जाते थे। इसके अलावा चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, स्टील, चीनी, नमक और गाड़ियों के पुर्जे जैसी चीजें भी अन्य देशों के रास्ते पाकिस्तान पहुंचती रही हैं।
वहीं, अगर पाकिस्तान से भारत आने वाले सामानों को देखें तो 2019 तक सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा और नमक जैसी चीजें आती थीं। लेकिन उसके बाद से आयात काफी कम हो गया था और मुख्य रूप से सिर्फ सेंधा नमक और मुल्तानी मिट्टी जैसी कुछ चीजें ही आ रही थीं। अब इन सभी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
--Advertisement--