Up Kiran, Digital Desk: यूएई के अल अइन में चल रहे डब्ल्यूएसपीएस वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भारतीय पैरा निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को भारत ने तीन और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाले. इन मेडलों के हीरो रहे भारत के स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, महिला शूटर ईशा सिंह और अनुभवी अनीश सिंह राणा.
यह प्रतियोगिता भारत के लिए अब तक बेहद सफल रही है. मंगलवार को जीते गए तीन सिल्वर के साथ, भारत के कुल मेडलों की संख्या 22 हो गई है, जिसमें 14 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
ऐश्वर्य ने फिर साधा निशाना
यूथ ओलिंपिक गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा. उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. चीन के खिलाड़ी चांग युपिंग ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. ऐश्वर्य इस टूर्नामेंट में अब तक एक गोल्ड समेत कई मेडल जीत चुके हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह दुनिया के बेहतरीन युवा निशानेबाजों में से एक क्यों हैं.
ईशा सिंह और अनीश राणा भी चमके
महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में, भारत की युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने दमदार खेल दिखाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने भारत को दिन का दूसरा सिल्वर दिलाया.
वहीं, अनुभवी शूटर अनीश सिंह राणा ने भी भारत की झोली में एक और सिल्वर डाला. उन्होंने पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहद कड़े मुकाबले में अपनी जगह बनाई और देश के लिए मेडल जीता.
भारत के पैरा निशानेबाज इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आने वाले समय में पैरा ओलिंपिक्स और अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए एक अच्छा संकेत है.




