Up kiran,Digital Desk : बांग्लादेश में जारी हिंसा और अस्थिर हालात के बीच वहां पढ़ाई कर रहे कुछ भारतीय मेडिकल छात्र अब भी फंसे हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। संगठन ने केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।
AIMSA ने अपने पत्र में कहा है कि बांग्लादेश में मौजूद भारतीय मेडिकल छात्र बेहद मुश्किल परिस्थितियों में रह रहे हैं। मौजूदा हालात में उनकी सुरक्षा और भलाई को लेकर गंभीर आशंकाएं बनी हुई हैं। संगठन ने सरकार से अनुरोध किया है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए और अगर हालात और बिगड़ते हैं तो उन्हें सुरक्षित तरीके से भारत वापस लाने की व्यवस्था की जाए।
परिवारों में बढ़ी बेचैनी
पत्र में यह भी बताया गया है कि भारत में रह रहे छात्रों के परिवार लगातार चिंता में हैं। वे सरकार से जल्द कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं। AIMSA ने भरोसा जताया है कि केंद्र सरकार छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी और इस संकट का जल्द समाधान निकालेगी।
बांग्लादेश में हिंसा की पृष्ठभूमि
बांग्लादेश में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हालिया हिंसा की बड़ी वजह छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या बताई जा रही है। हादी सरकार विरोधी आंदोलनों का अहम चेहरा थे और उनकी हत्या के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी। गौरतलब है कि इन्हीं आंदोलनों के चलते पिछले साल शेख हसीना सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ी थी।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे माहौल में वहां फंसे भारतीय छात्रों को लेकर चिंता और भी बढ़ गई है।




