_872725682.jpg)
Up Kiran, Digital Desk: पिछले महीने की 22 तारीख को कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले का भारत ने जोरदार और मुँहतोड़ जवाब दिया है। खबर है कि बीती रात, भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर समेत करीब 21 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में मिसाइलें गिरीं और सब कुछ धुआं-धुआं हो गया। इस कार्रवाई में अब तक 100 से ज़्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जिससे देशवासियों के मन में भरा गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ है।
हालांकि, भारत सरकार अभी भी पूरी तरह मुस्तैद है और अपनी तैयारियों में कोई ढील नहीं दे रही। पूरा देश एक आवाज़ में भारतीय सेना के इस साहसिक कदम, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा जा रहा है, की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है।
इसी बीच, दक्षिण भारत के सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भी इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार के इस कदम और सेना की बहादुरी की जमकर तारीफ की है। पवन कल्याण ने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाने के लिए इजराइल की तरह सख्त और निर्णायक रास्ते अपनाने चाहिए।
रामधारी सिंह दिनकर की कविता का ज़िक्र
पवन कल्याण ने अपने 'एक्स' (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता की पंक्तियाँ भी लिखीं। वे पंक्तियाँ हैं:
'वीरता जहाँ पर नहीं, पुण्य का क्षय है। वीरता जहाँ पर नहीं, स्वार्थ की जय है।'
उन्होंने इन पंक्तियों को भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ते हुए इसे मौजूदा स्थिति के लिए बिल्कुल सटीक बताया।
आपको बता दें कि बीती रात भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई इस मिसाइल स्ट्राइक में 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए हैं। इतना ही नहीं, कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के भी 10 आतंकी इस कार्रवाई में ढेर हो गए हैं।
पहलगाम में हुआ था कायराना हमला
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने एक कायराना हमला किया था, जिसमें एक नेपाली पर्यटक समेत 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस नृशंस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली थी। इस घटना के बाद पूरे देश में भारी गुस्सा और आक्रोश था। भारत ने इस हमले के फौरन बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े आर्थिक कदम उठाते हुए सिंधु नदी का पानी रोकने और व्यापारिक संबंध तोड़ने जैसे फैसले लिए थे। अब, उसी आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में मौजूद इन आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
--Advertisement--