यहूदी देश इजराइल पर ईरान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को तीन दिन बीतने को हैं मगर अभी तक इजरायल पलटवार नहीं कर सका है। वहां की युद्ध कैबिनेट निरंतर मीटिंग कर रही है और हमले की प्लानिंग बना रही है। इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पीएम नेतन्याहू ने बीते कल को 24 घंटे के भीतर दो मर्तबा युद्ध कैबिनेट से चर्चा की है।
इस बीच, इजरायल के आर्मी चीफ ने कहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक उनका देश ईरान के हमले का उत्तर देगा। उन्होंने कहा कि कई पश्चिमी मुल्कों ने इजरायल से मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ने से रोकने का अनुरोध किया है।
बता दें कि इजराइल से दस कदम आगे की सोच कर ईरान चल रहा है। ईरान की तैयारियों पर वहां के रक्षा-विदेश मामलों की कमेटी के प्रवक्ता ने वार्निंग दी है कि ईरान के पास कई महा विनाशक हथियार हैं, जिसकी भनक दुनिया को नहीं है।
प्रवक्ता ने आगे कहा है कि ईरान नए तरह के हथियारों से इजरायल पर हमला करेगा। ऐसे में ये आशंका भी गहरा गई है कि क्या ईरान परमाणु बम का प्रयोग कर सकता है? इसके अलावा ईरान एक हजार से ज्यादा मिसाइलें तैयार कर के रखी हैं।
--Advertisement--